देहरादून : नैनीताल हाईकोर्ट ने मंगलवार यानि आज उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री फैसिलिटी एक्ट 2019 को असंवैधानिक घोषित किया है. कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को बाजार भाव से सरकारी आवास बिजली पानी व अन्य भत्तों का बकाया जमा करने के आदेश दिये हैं. वहीं, कोर्ट के इस फैसले का वयोवृद्ध समाजसेवी और पद्मश्री अवधेश कौशल ने स्वागत किया है.
वयोवृद्ध समाजसेवी का कहना है कि ये फैसला कानून सम्मत और स्वागत योग्य है. इससे पूरे देश के उन राजनेताओं तक संदेश जाएगा, जो जनता की गाढ़ी कमाई पर मौज उड़ाते हैं. उन्होंने कहा कि मात्र चार लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार ये अध्यादेश लेकर आई थी. कोर्ट ने इस अध्यादेश को असंवैधानिक करार देकर राज्य सरकार को गलत ठहराया है. जो स्वागत योग्य है.