देहरादून: चुनावों में तरह-तरह के रंग आपको देखने के लिए मिलते हैं. तरह-तरह के प्रत्याशी और उनके शौक भी आप तक पहुंचते ही हैं. आज हम आपको देहरादून के एक ऐसे उम्मीदवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेशे से पेंटर का काम करते हैं. लेकिन वह अपने जीवन में सांसद, विधायक, मेयर और पार्षद का 7 बार चुनाव लड़ चुके हैं. एक बार फिर से देहरादून धर्मपुर विधानसभा से सरदार खान चुनावी मैदान में हैं.
आज देहरादून में तमाम छोटे-बड़े नेता जब नामांकन कर रहे थे. तब हमारी इन पर नजर सरदार खान पर पड़ी. दो से तीन लोगों के साथ खड़े सरदार खान का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था. जब हमने उनसे बात की तो मालूम हुआ कि यह वही सरदार खान है, जो बीते चुनावों में यूकेडी से ज्यादा 2000 वोट ले गए थे.
धर्मपुर विधानसभा से प्रत्याशी सरदार खान. सरदार खान ने बताया कि वह उत्तराखंड बनने से पहले से राजनीति कर रहे हैं. बसपा, सपा के साथ भी उन्होंने काम किया है. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में उन्होंने अब तक 7 बार चुनाव लड़ हैं. उन्हें लगता है कि जनता कभी ना कभी तो उनका साथ जरूर देगी.
ये भी पढ़ें:गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया
नेताओं के पास रूतबा, धन और गाड़ियों की फौज पर बोलते हुए सरदार खान ने कहा कि मेरे पास रूतबा भी है और जनता उन्हें जानती भी है. गाड़ियों के नाम पर लोन पर ली गई एक स्प्लेंडर हैं. जिसका किश्त अभी जा रही है. बैंक बैलेंस के सवाल पर बोलते हुए सरदार खान ने बताया कि उनके बैंक में ₹5000 फिलहाल जमा है.
इस बार सरदार खान राष्ट्रीय लोक दल से प्रत्याशी हैं. उनको लगता है कि इस बार जनता उन्हें जरूर चुनेगी. हालांकि उनका प्रमुख मुद्दा किसान है. इसके साथ ही उत्तराखंड में रोजगार और अपनी विधानसभा की बदसूरत हालत को खूबसूरत बनाने का है. वह डोर टू डोर लोगों के पास जाएंगे. अपनी मोटरसाइकिल से वह प्रचार करेंगे.
स्टीकर और छोटे-छोटे पोस्टर से ही, वह चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए कि पोस्टर, बैनर और बड़े-बड़े होर्डिंग से शहरों की सूरत बिगड़ती है और इस तरह से धनबल का प्रयोग चुनावों में बंद होना चाहिए.
सरदार खान के सामने बीजेपी से विनोद चमोली प्रत्याशी हैं. विनोद चमोली इस वक्त धर्मपुर से विधायक है तो वहीं कांग्रेस से पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल भी क्षेत्र में दबदबा रखते हैं. उसके बावजूद भी सरदार खान कहते हैं कि हो सकता है कि उनके पास धन बल ज्यादा हो, लेकिन मेरी सादगी ही लोगों को पसंद आएगी.