उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NEET Result 2022: तीसरे प्रयास में रिया को मिली 77वीं रैंक, पढ़ें संघर्ष की कहानी - तनिष्का नीट

नीट यूजी 2022 की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. उत्तराखंड से टॉपर रिया हैं. रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ उत्तराखंड में टॉप किया है. NEET Result 2022 में रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है. वहीं, NEET Result 2022 में अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की है.

NEET Result 2022
नीट रिजल्ट 2022

By

Published : Sep 8, 2022, 7:26 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 7:40 PM IST

देहरादून: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी कर दिया. जारी सूची के अनुसार, उत्तराखंड में रिया ने 700 अंकों (99.9943896 परसेंटाइल) के साथ प्रदेश में टॉप किया है. रिया ने ऑल इंडिया 77वीं रैंक हासिल की है.

रिया ने बताया सफलता का राज: उत्तराखंड टॉप करने वाली रिया ने अपनी इस सफलता के लिए अपने अध्यापकों और परिवारजनों को वजह बताया है. 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद से ही रिया डॉक्टर बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की.

रिया ने 2 साल के क्लासरूम प्रोग्राम में भी दाखिला लिया था उसके बाद जिस तरह से परिणाम आए हैं उस पर रिया ने खुशी जाहिर की है. देहरादून के एक कोचिंग संस्था में पहुंचकर रिया ने बताया कि उन्होंने नीट एग्जाम में 700 अंकों के साथ टॉप किया है.

उत्तराखंड में रिया ने किया टॉप.

मूल रूप से नैनीताल के बैलपड़ाव की रहने वाली रिया की 77वीं रैंक आई है, उन्होंने अपने तीसरे अटेंप्ट में नीट एग्जाम में उत्तराखंड में टॉप किया है. रिया की पढ़ाई को लेकर ही उनका पूरा परिवार देहरादून में ही किराये का कमरा लेकर रह रहा है.

ये भी पढ़ें: Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!

वहीं, NEET Result 2022 में अभय कुमार ने एससी कैटेगरी में 685 (99.965374 परसेंटाइल) के साथ ऑल इंडिया 535 वीं रैंक हासिल की है. नीट यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा में 18,72,343 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें 17,64,571 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. परीक्षा में 9,93,069 छात्र सफल रहे हैं. नीट यूजी 2022 का परिणाम (NEET UG 2022 result) आज देर रात जारी हुआ. कोटा से बीते दो साल से पढ़ाई कर रही तनिष्का ने नीट में टॉप किया है. तनिष्का ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने में कामयाब रही हैं.

Last Updated : Sep 8, 2022, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details