उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कनाडा में आयोजित होगा 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन, ऋतु खंडूड़ी भी होंगी शामिल - Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri

20 अगस्त से कनाडा में 65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन आयोजित होगा. जिसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी हिस्सा लेंगी. इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जाएगी.

Uttarakhand Assembly Speaker Ritu Khanduri at the 65th Commonwealth Parliamentary Conference
65 वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

By

Published : Jul 15, 2022, 7:58 PM IST

देहरादून: 20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी भाग लेंगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन के परिसर में भारत में विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी बैठक में प्रतिभाग किया. जिसमें 20 से 26 अगस्त तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन से संबंधित जानकारियां दी गई.

बता दें 20 अगस्त से कनाडा में आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण भी भाग लेंगी. लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित पीठासीन अधिकारियों की बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों की बैठक में ये जानकारी दी गई. इस बैठक में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन से संबंधित मुद्दों सहित भारत में विधायी निकायों के कामकाज से जुड़े मुद्दों के बारे में चर्चा की गई. इनमें विधायिकाओं में व्यवधान, विधायी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी और विधायिकाओं में नियमों और प्रक्रियाओं में एकरूपता जैसे विषय शामिल रहे.

पढे़ं-कांवड़ यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का यू-टर्न! अनिवार्य रजिस्ट्रेशन में दी छूट

इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने 20 से 26 अगस्त 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन को लेकर ब्रीफिंग दी. उन्होंने बताया इस सम्मेलन में सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि के क्षेत्र में संसद की भूमिका पर चर्चा की जायेगी.

पढे़ं-रुद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दूर से पहुंचे दर्शनार्थी

इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने राज्यवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की. उन्होंने कहा आने वाली पीढ़ी को अच्छा पर्यावरण मिले इसके लिए हमें संकल्प लेना होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी हरेला पर्व का बहुत महत्व है. उन्होंने कहा उत्तराखंड चिपको आंदोलन की भूमि है. यहां से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभावी संदेश जाना चाहिए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details