देहरादून: पौड़ी जिले की कोटद्वार विधानसभा सीट से विधायक और उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. ऋतु खंडूड़ी ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. बता दें कि, उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में संपन्न होने के बाद ऋतु खंडूड़ी दिल्ली गई हैं.
ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया. ऋतु खंडूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उत्तराखंड के विकास और सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की. दोनों के बीच काफी देर तक कई विषयों पर बातचीत हुई.
पढ़ें-Dhami Sarkar 2.0: 23 मार्च को एक साल होंगे पूरे, सरकार ने लिए कई ऐतिहासिक फैसले, विवादों ने भी घेरा