देहरादून: इंडियन मिलट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड (IMA Passing Out Parade) में इस बार उत्तराखंड के 29 युवा अधिकारी बने हैं. कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा से आने वाले नितेश बिष्ट भी इन्हीं में एक हैं. अल्मोड़ा के नितेश बिष्ट कठिन परिश्रम और देश सेवा की भावना को साथ लेकर लेफ्टिनेंट बनकर सेना में शामिल हुए हैं.
अल्मोड़ा में रहने वाले नितेश बिष्ट (Nitesh Bisht of Almora passed out from IMA) के पिता का कहना है कि उत्तराखंड राष्ट्र सेवा के लिए अपनी अलग पहचान रखता है. इसी परंपरा को उन्होंने वर्षों तक देश सेवा कर आगे बढ़ाया है. अब उनका बेटा नितेश भी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है. नितेश बिष्ट के कंधों पर सितारे सजने से पूरा परिवार गौरवान्वित हैं.
नितेश बिष्ट के पिता ने कहा सेना से जुड़ना एक नौकरी नहीं बल्कि देश सेवा की भावना है, जो राष्ट्र सेवा के लिए जीने का मकसद सिखाती है. आज उनके बेटे ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी उन्हें दी है.