उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून आते ही मलिन बस्तियों पर मंडराया खतरा, मेयर बोले- नहीं देंगे सुरक्षा

मानसून से पहले ही रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले मलिन बस्तियों के लोगों को डर सताने लगा है. जान-माल के नुकसान होने का डर के चलते यहां के लोग चैन की सांस नहीं ले पा रहे हैं. वहीं शासन-प्रशासन इस मामले पर ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहा है. जिससे यहां के निवासियों के माथे पर चिंता की लकीरें और भी बढ़ गई हैं. उधर, नगर निगम ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर हाथ खड़े कर दिए हैं. साथ ही सुरक्षा देने से साफ इंकार कर दिया है.

मानसून आते ही मलिन बस्तियों पर मंडराया खतरा

By

Published : Jun 29, 2019, 8:21 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 2:19 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अभी तक सरकारी तंत्र और प्रशासन मानसून को लेकर पूरी तरह तैयार नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमाम अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक की थी. बावजूद इसके अभी तक तैयारियां जस की तस बनी हुई है. वहीं, राजधानी के राजपुर रोड से सटे रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले मलिन बस्तियों के ऊपर एक बार फिर खतरा मंडराता नजर आ रहा है.

मानसून आते ही मलिन बस्तियों पर मंडराया खतरा.

बता दें कि राजपुर रोड से सटे रिस्पना नदी के किनारे सैकड़ों लोगों ने अपने आशियाने बना लिए हैं. जहां पर हर मानसून सीजन में खतरा बना रहता है. इन दिनों रिस्पना नदी तकरीबन सूखी हुई है, लेकिन बारिश शुरू होते ही इस रिस्पना नदी में पानी भर जाता है. साथ ही मसूरी से आने वाले पानी के तेज बहाव से रिस्पना नदी उफान पर आ जाती है. जिससे रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले लोगों पर खतरा मंडराता रहता है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है.

ये भी पढे़ंःनिम के पर्वतारोहियों ने पूरा किया पहला फेज, 5720 मीटर ऊंची द्रोपदी के डांडा चोटी का किया आरोहण

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात शुरू होने पर उन्हें जान-माल का डर सताता है. बीते साल भी कई लोग इस नदी में बह गए थे. ऐसे में बहने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. साथ ही बताया कि चुनाव के दौरान सभी पार्टी के नेता उनके पास वोट मांगने आते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद उनकी सुध नहीं ली जाती है.

वहीं, मामले पर नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि कुछ छुटभैया नेता ही इन लोगों को नदी के किनारे बसाते हैं. सरकारी पुस्ते के आगे जो लोग बस गए हैं, उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी जाएगी. अब इन लोगों के खिलाफ नगर निगम पुलिस में तहरीर दी जाएगी. साथ ही बताया कि पुलिस और नगर निगम के माध्यम से उन्हें हटाने की व्यवस्था की जाएगी. जो लोग पुस्ते के आगे रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा खुद की जिम्मेदारी होगी.

Last Updated : Jun 30, 2019, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details