देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है, लेकिन अभी तक सरकारी तंत्र और प्रशासन मानसून को लेकर पूरी तरह तैयार नजर नहीं आ रहा है. हालांकि बीते दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तमाम अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक की थी. बावजूद इसके अभी तक तैयारियां जस की तस बनी हुई है. वहीं, राजधानी के राजपुर रोड से सटे रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले मलिन बस्तियों के ऊपर एक बार फिर खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
बता दें कि राजपुर रोड से सटे रिस्पना नदी के किनारे सैकड़ों लोगों ने अपने आशियाने बना लिए हैं. जहां पर हर मानसून सीजन में खतरा बना रहता है. इन दिनों रिस्पना नदी तकरीबन सूखी हुई है, लेकिन बारिश शुरू होते ही इस रिस्पना नदी में पानी भर जाता है. साथ ही मसूरी से आने वाले पानी के तेज बहाव से रिस्पना नदी उफान पर आ जाती है. जिससे रिस्पना नदी के किनारे रहने वाले लोगों पर खतरा मंडराता रहता है. जिसे लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है.