देहरादून:वन्यजीवों को आपने पालतू पशुओं के लिए खतरा बनते हुए तो देखा होगा, लेकिन फिलहाल पालतू पशुओं ने वनों पर राज करने वाले बाघ और तमाम दूसरे वन्यजीवों के लिए खतरा पैदा कर दिया है. हालत यह हैं कि वन विभाग ने सभी वन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पक्षियों और कुत्तों को लेकर खास एहतियात बरतने के लिए कहा है.
कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराया. राज्य में इन दिनों वन विभाग अलर्ट मोड में है. ऐसा भारत सरकार की उस एडवाइजरी के बाद हुआ है, जिसमें वन्यजीवों को पालतू पशु पक्षियों से हो रहे खतरे को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुत्तों से वन्य जीवो में बीमारी फैलने के कुछ मामले आए हैं, जिसके बाद उत्तराखंड वन विभाग ने भी विभागीय अधिकारियों को कुत्तों को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ऐसी स्थिति की संभावना होने पर फौरन सूचित करने के लिए भी कहा है.
दरअसल, कुत्तों से यदि बाघों या वन्यजीवों को खतरा महसूस होता है, तो ऐसी स्थिति में वैक्सीन के जरिए इस खतरे से बचने के प्रयास किए जाएंगे. हालांकि, उत्तराखंड वन विभाग में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने उत्तराखंड में ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आने की बात कहकर केवल एहतियात के तौर पर सतर्कता बरतने की बात कही है.
पढ़ें- किसान आंदोलन : 8 जनवरी को अगली वार्ता, तोमर बोले- दोनों हाथों से बजती है ताली
राज्य में दूसरा खतरा बर्ड फ्लू से भी जुड़ा है. दरअसल, हिमाचल में कुछ पक्षी मरे हुए पाए गए, जिसके बाद एडवाइजरी जारी की गई है और उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू को लेकर वन्यजीवों में कोई खतरा न हो इसके लिए खास एहतियात बरते जा रहे हैं. खासतौर पर विभिन्न बैराज में वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने के आदेश दिए गए हैं.