देहरादूनः कांग्रेस ने रुड़की नगर निगम चुनाव के लिए रिशु राणा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है. मेयर पद के लिए पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार रिशु राणा ने अपना नामांकन दाखिल करा लिया है. जबकि, श्रेष्ठा राणा अपना नाम वापस ले रही हैं. उधर, 7 विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस के आला नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों से व्यापक विचार विमर्श के बाद श्रेष्ठा राणा के स्थान पर रिशु राणा को उम्मीदवार बनाया गया है. रिशु राणा ने अपना नामांकन भी करा लिया है और श्रेष्ठा राणा अपना नाम उनके पक्ष में वापस ले रही हैं.