ऋषिकेश: आजकल लोग बाजारों से अधिक ऑनलाइन शॉपिंग कर अपनी जरूरत का सामान मंगवा रहे हैं. कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर दे रही हैं. लेकिन आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऋषिकेश के इंदिरा नगर नेहरू ग्राम निवासी कौशल्या के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
दरअसल, कौशल्या ने अपनी ननद को गिफ्ट देने के लिए एक नामी कंपनी के डीएसएलआर कैमरे का ऑनलाइन ऑर्डर दिया था. जब कौशल्या के पास उसके ऑर्डर का डिब्बा पहुंचा तो वो बहुत खुश थी. उसको यकीन था कि ननद गिफ्ट पाकर बहुत खुश होगी. उत्साह में डिब्बा खोला तो उसके होश उड़ गए. दरअसल पार्सल वाले डिब्बे में कैमरा था ही नहीं.
मंगवाया कैमरा निकला डायपर थोड़ी देर पहले तक कैमरा आ जाने की खुशी से चहक रही कौशल्या की 'काटो तो खून नहीं' जैसी स्थिति हो गई थी. डिब्बा खोला तो उसमें से जो निकला उसने कौशल्या को होश उड़ा दिए. डिब्बे में कैमरा तो नहीं थी उसकी जगह बच्चे का डायपर था. डायपर के साथ कपड़े धोने का सर्फ था. कौशल्या समझ गई थी कि उसके साथ ठगी हो चुकी है.
पढ़ें-दिल्ली के ठग: देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर कर्नल से सवा करोड़ की धोखाधड़ी
कौशल्या ने बताया कि फ्लिपकार्ट से उसने लगभग 60 हजार रुपये के एक डीएसएलआर कैमरे की शॉपिंग की थी. तय समय सीमा के अनुसार प्रोडक्ट की डिलीवरी कर दी गई. कौशल ने बताया कि जब उसने यह बंद पैकेट का डिब्बा खोला तो उसमें डायपर और सर्फ का पैकेट निकला. उसने इस मामले में कंपनी से बात करने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. कौशल्या ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.