उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Tourist trapped in Ganga: पर्यटक गंगा के टापू पर फंसा, जल पुलिस ने किया रेस्क्यू

मुनिकी रेती क्षेत्र में दिल्ली से पहुंचे एक पर्यटक के लिए जल पुलिस के जवान देवदूत बनकर सामने आए. जल पुलिस के जवानों ने गंगा के बीच टापू पर फंसे पर्यटक को सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद पर्यटक ने ऋषिकेश पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 8:07 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में पूर्णानंद स्कूल के पास स्थित जानकी पुल के समीप गंगा में एक टापू पर एक व्यक्ति के चीखने की आवाज सुनाई दी. लोगों ने देखा तो एक पर्यटक अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा था. आनन-फानन में स्थानीय ने मुनीकी रेती थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची जल पुलिस ने टापू से युवक को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, पर्यटक ने पुलिस का आभार जताया.

जानकारी अनुसार पर्यटक मनीष कुमार दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था. इस दौरान वह जानकी पुल के पास गंगा में एक टापू पर फंस गया. मनीष के शोर मचाने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मुनीकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देश पर जल पुलिस मौके पर पहुंची. राफ्ट की मदद से जल पुलिस ने टापू पर पहुंचकर पर्यटक मनीष को सकुशल बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें:Police Beating Man Video: खटीमा में 'खाकी' पर लगा पिटाई का आरोप, 4 लोगों पर केस दर्ज

पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है. गंगा का जलस्तर कम देख कर वह किसी तरह टापू पर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद गंगा का जलस्तर बढ़ने से वह टापू पर फंस गया. मुनी की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कहा यदि पुलिस को पहुंचने में कुछ देर होती तो, पर्यटक के साथ गंगा में डूबने या बहने जैसा बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि गंगा का जलस्तर लगातार उस दौरान बढ़ता हुआ दिखाई दिया.

वहीं, अपनी जान बचाने के लिए पर्यटक मनीष ने पुलिस को धन्यवाद किया और वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गया. पर्यटक को बचाने वाली टीम में जल पुलिस के सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रवि राणा, पुष्कर रावत और महेंद्र चौधरी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details