उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में टैक्सी-मैक्सी यूनियन का प्रदर्शन, बोले- पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम लो वापस - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

लगातार बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर आज गढ़वाल टैक्सी-मैक्सी मालिक एवं चालक यूनियन ने अपना विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में नारे भी लगाए.

Rishikesh latest news
ऋषिकेश टैक्सी मैक्सी यूनियन का प्रदर्शन.

By

Published : Apr 3, 2022, 6:12 PM IST

ऋषिकेश:प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के चलते परिवहन व्यवसायी परेशान हैं. ऐसे में गढ़वाल टैक्सी-मैक्सी मालिक चालक यूनियन ने आज अपना विरोध जताते हुए रस्सी से टैक्सी खींचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया. इस मौके पर यूनियन ने सरकार से बढ़े ईधन के दामों को जल्द वापस लेने की मांग की.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों पर आज गढ़वाल टैक्सी-मैक्सी मालिक एवं चालक यूनियन ने अपना विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों के विरोध में नारे भी लगाए.

ऋषिकेश में टैक्सी-मैक्सी यूनियन का प्रदर्शन.

इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल के दामों से आगामी चारधाम यात्रा में काफी फर्क पड़ने वाला है. पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते दामों के कारण टैक्सी मालिक चालकों को भी किराए में वृद्धि करनी पड़ेगी. जिसके कारण टैक्सी मालिक चालकों सहित यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब पर भी सीधा फर्क पड़ेगा.

पढ़ें-कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के घर पहुंचे दो बड़े पूर्व अधिकारी, चर्चाओं को बाजार गर्म

ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग की है कि पेट्रोलियम पदार्थों के दामों को नियंत्रित किया जाए. ताकि आम जनमानस के साथ-साथ यात्रा करने आने वाले श्रद्धलुओं को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details