ऋषिकेश:दुनियाभर में साइकोलॉजी पर रिसर्च के लिए पोलैंड की काजीमिर्ज विलकि यूनिवर्सिटी के लिए विश्वभर से 5 लोगों का चयन हुआ है. वहीं भारत से उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली कनुप्रिया को चुना गया है. कनुप्रिया ने (msc) साइकोलॉजी की पढ़ाई देवसंस्कृति विश्वविद्यालय से की है. जिसके बाद उन्होंने लॉकडाउन के दौरान रिसर्च की पढ़ाई की. आईये जानते हैं आखिर कनुप्रिया ने किस तरीके से लक्ष्य को हासिल किया?
दरअसल, दुनियाभर से क्लीनिकल साइकोलॉजी पर रिसर्च के लिए पोलैंड की काजीमिर्ज विलकि यूनिवर्सिटी के लिए 5 लोगों को चुना गया है. जिसमें भारत से उत्तराखंड राज्य की रहने वाली कनुप्रिया रावत भी एक हैं. मूलरूप से चमोली जिले के बूंगा गांव और हाल में रायवाला निवासी कनुप्रिया पोलैंड की यूनिवर्सिटी में खेल मनोविज्ञान पर रिसर्च करेंगी. 4 साल तक मुफ्त रिसर्च के लिए उन्हें यूनिवर्सिटी ने स्कॉलरशिप दी है. इस शोध से वह खासकर जूडो और हॉकी खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करेंगी.
पढ़ें-स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज
यूनिवर्सिटी ने दी मुफ्त स्कॉलरशिप
चमोली जनपद के छोटे से गांव बूंगा के निवासी कनुप्रिया रावत पोलैंड में काजिमिर्ज वीकलि यूनिवर्सिटीमें 4 साल तक स्पोर्ट्स फील्ड पर रिसर्च करेंगी. उन्हें यूनिवर्सिटी ने मुफ्त स्कॉलरशिप दी है. खास बात यह है कि कनुप्रिया दुनिया भर के उन पांच लोगों में शामिल हैं. जिन्हें स्कॉलरशिप दी गई है.