ऋषिकेश: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के राष्ट्रीय गुणवत्ता मापदंड (NQAS survey) मूल्यांकन में ऋषिकेश के एसपीएस सरकारी अस्पताल (Rishikesh SPS Government Hospital) ने नया मुकाम हासिल किया है. बेहतर इंतजामों के बूते अस्पताल प्रशासन को 90 प्रतिशत स्कोर नेशनल हेल्थ मिशन (National Health Mission) की ओर से दिया गया है, जबकि लक्ष्य कार्यक्रम में भी अस्पताल सर्वश्रेष्ठ बन गया है.
नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक और केंद्रीय अपर सचिव स्वास्थ्य विकासशील ने मंगलवार को यह रैंकिंग जारी की. अस्पताल प्रशासन तक कामयाबी की सूचना राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज पांडेय के माध्यम से पहुंची. प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर पहला मुकाम हासिल करने पर अस्पताल के अधिकारियों, चिकित्सकों और कर्मचारियों में खुशी की लहर है. सीएमएस डॉ रमेश सिंह राण ने इसे स्टाफ की मेहनत का फल बताया.
पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से संबंधित विशेषज्ञ समिति का पुनर्गठन किया