ऋषिकेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही ऋषिकेश: भारी बारिश की वजह से ऋषिकेश के कई इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. दहशत की वजह से कई इलाकों के रहने वाले लोगों ने रात जगा कर गुजरी है. गंगानगर, शिवाजी नगर,माया कुंड,चंद्रेश्वर नगर,शीशम झाड़ी, गौहरी माफी,आईडीपीएल जैसे इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया.वहीं घरों में पानी घुसने से लोग घरों से बाहर निकल भी नहीं पा रहे हैं.
ऋषिकेश में में लोगों के घरों में घुसा पानी ऋषिकेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी घरों के अंदर घुसा है. शिवाजी नगर क्षेत्र में रंभा नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में उफनती नदी का पानी घुस गया है. मदद की गुहार लगाए जाने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शिवाजी नगर में पहुंची हुई है. टीम ने दर्जनों लोगों को घरों से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. हालात ऐसे हैं कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. एसडीआरएफ और पुलिस ने लोगों को विपदा में कंट्रोल रूम नंबर 112 पर फोन करने की अपील की है. जिससे समय पर राहत बचाव कार्य किए जा सके.
ऋषिकेश में पानी में डूबी कार पढ़ें- केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ी लिंचलोली में फटा बादल, टेंटों में फंसे लोगों को किया गया रेस्क्यू एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि शिवाजी नगर में रंभा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में पानी भरने की सूचना मिली थी. इस आधार पर एसडीआरएफ के साथ में मौके पर पहुंचे, दर्जनों लोगों को घर से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पहुंचा दिया है.ऋषिकेश शिवाजी नगर क्षेत्र में रात से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद लोग डरे सहमे हुए हैं. सुबह तड़के एसडीआरएफ और पुलिस की टीम के साथ-साथ स्थानीय पार्षद लव कंबोज और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू में हाथ बंटाते हुए लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
पढ़ें-उत्तराखंड में आसमान से बरसेगी 'आफत', चार जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, देहरादून में कल स्कूल रहेंगे बंद
एसडीआरएफ और पुलिस लगातार तटीय इलाकों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. लोगों ने बताया कि रंभा नदी का पानी कभी इतना तेजी से नहीं आया कि उनके घरों में घुस जाए. पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है.प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. वहीं पानी बढ़ने की की वजह से एक बाइक और एक स्कूटी भी बह गई. लोगों ने बताया कि उनकी पूरी रात डर डर के बीती है.