उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: वीकेंड के जाम से छात्रों को मिली निजात, चारधाम यात्रा तक हर शनिवार स्कूलों में छुट्टी

कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से ऋषिकेश के स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. अब चारधाम यात्रा तक हर शनिवार को ऋषिकेश के स्कूलों में छुट्टी रहेगी.

Rishikesh Weekend Jam
ऋषिकेश जाम समस्या.

By

Published : Apr 23, 2022, 2:13 PM IST

ऋषिकेश: कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं. उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए हैं.

शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री को मांग पत्र सौंपा. रवि जैन ने बताया कि सप्ताह के अंत में शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम (Rishikesh traffic jam) लग रहा है. इसके चलते शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं. साथ ही छोटे बच्चों को विद्यालय भेजने और लाने में अभिभावकों को काफी समय लग जाता है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को शनिवार के दिन भी विद्यालय बंद रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया.

मंत्री ने दिए वीकेंड पर स्कूल बंद करने के निर्देश

पढ़ें-देहरादून: नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़कों को कराया खाली

समस्या को गंभीर पाते हुए मंत्री ने मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश से दूरभाष पर वार्ता की. उन्होंने स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने के लिए चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किये जाने के निर्देश दिए.

बता दें कि बता दें कि चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. शासन-प्रशासन समय से पहले सारी तैयारियों को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है. वहीं तीन मई को अक्षया तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं. वहीं 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.इस बार चारधाम यात्रा में भारी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details