ऋषिकेश:संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) द्वारा 8 जून को समुद्र व उसमें रहने वाले सभी जीव-जंतुओं की सुरक्षा की जागरूकता के लिये विश्व सागर दिवस (World Oceans Day) घोषित किया गया है. समुद्र को बचाने व उसे प्रदूषण से बचाने के लिए इस साल भी ऑनलाइन विश्व सागर दिवस का आयोजन किया गया है. इसमें कला, फोटाग्राफी के माध्यम से विश्व भर से कलाकार अपनी कृतियों के द्वारा सागर बचाओ का संदेश दे रहे हैं.
ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश चंद्रा की कृति वसुधैव कुटुम्बकम का चयन इस प्रदर्शनी में हुआ है. उन्होंने ओसनिक ग्लोबल के द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी के शुभारंभ कार्य्रकम में भी हिस्सा लिया, जो न्यूयॉर्क से ऑनलाइन संचालित हुआ. राजेश ने अपनी कृति वसुधैव कुटुम्बकम से विश्व में ये संदेश दिया कि सम्पूर्ण विश्व एक परिवार है. सभी जानवर, मानव जाति, जलीय जीव, पेड़-पौधे मिलकर इस परिवार को पूरा बनाते हैं. अगर मानव ये सोचने लगेंगे की सिर्फ मेरा ही राज इस धरती पर होगा, तो वो दिन दूर नहीं जब हम इसके दुष्परिणाम भुगतेंगे.
पेंटिंग में गढ़वाली परिधान दर्शाये