उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन, आप भी हो जाएंगे कायल - ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की खूबरसूरती

पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के तहत योग नगरी ऋषिकेश में करीब 250 करोड़ की लागत से खूबसूरत रेलवे स्टेशन बनाया गया है. स्टेशन के करीब 90 फीसदी एरिया को हरा-भरा किया गया है.

rishikesh railway station
ऋषिकेश रेलवे लाइन

By

Published : Jul 20, 2020, 5:56 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 6:29 PM IST

ऋषिकेशःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के पहले चरण का कार्य पूरा हो चुका है. पहले चरण में योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया है. यह स्टेशन प्रदेश का सबसे खूबसूरत स्टेशन बन गया है. जो सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

योग नगरी में तैयार हुआ सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. जिसके तहत पहला फेस योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के तौर पर पूरा हो चुका है. इस स्टेशन से ही रेल पहाड़ के लिए अपना सफर शुरू करेगी. स्टेशन को करीब 250 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. साथ ही रेलवे स्टेशन के करीब 90 फीसदी एरिया को पूरी तरह से हरियाली उगा कर हरा-भरा किया गया है. इतना ही नहीं स्टेशन को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस भी किया गया है. सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत भी स्टेशन की खूबसूरत तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर चुके हैं.

योग नगरी ऋषिकेश में रेलवे स्टेशन.
रेलवे स्टेशन के बाहर नंदी.

ये भी पढ़ेंःदेव क्यारा बुग्याल में दिखती है प्रकृति की अनमोल छटा, सरकार ने भी ट्रैक ऑफ द इयर से नवाजा

स्टेशन की खूबसूरती को देखने के लिए कई लोग यहां पंहुच रहे हैं और अपने कैमरे में खूबसूरत स्टेशन की तस्वीर कैद कर रहे हैं. इस स्टेशन के मुख्य द्वार पर भगवान शिव की मूर्ति लगाई गई है. ऐसे में स्टेशन में प्रवेश करने वाले सभी लोग भगवान शिव का दर्शन कर आगे का सफर तय करेंगे. स्टेशन के दायीं ओर हरे-भरे पहाड़ इसकी खूबसूरती को चारचांद लगाते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से अभी तक रेलों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यहां से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 20, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details