ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र में गंगा किनारे लगे चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर नहाना चार पर्यटकों को भारी पड़ गया. नदी के तेज बहाव में आकर एक पर्यटक गंगा में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए अन्य तीन पर्यटकों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि गनीमत रही कि जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने चारों पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जान बचा ली.
सुबह करीब 11 बजे दिल्ली के चार पर्यटक चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर गंगा में नहाने के लिए चले गए. कुछ ही देर में एक पर्यटक गंगा की तेज धार में बहने लगा, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीनों पर्यटक भी गंगा में कूद गए, लेकिन चारों पर्यटक गंगा में बहने लगे. चीख-पुकार सुनकर पास में ही ड्यूटी कर रहे जल पुलिस, आपदा राहत बल और पीएसी के जवानों ने राफ्टिंग गाइड की मदद से चारों पर्यटकों को रेस्क्यू कर गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला.