उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अचानक बढ़ा गंगा का जलस्तर, टापू पर फंसे 5 लोगों को SDRF ने बचाया

मुनि की रेती पुलिस ने एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सकुशल बचाया. सभी पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद गंगा के टापू से निकाला गया.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Dec 12, 2020, 9:56 AM IST

ऋषिकेश:गंगा के बीच बने टापू पर फंसे एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मुनि की रेती पुलिस ने सकुशल बचाया. दरअसल, ये परिवार तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने पहुंचा था. परिवार के पांचों लोग स्वामीनारायण घाट के समीप टापू पर फंस गए. पुलिस को इसकी जानकारी लगी, तो तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सभी पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.

मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि स्वामीनारायण घाट के पास गंगा के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंस गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस जवानों के माध्यम से टापू पर फंसे लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू शुरू किया और परिवार के सभी लोगों को सकुशल बचाया गया.

पढ़ेंःअब आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा मनरेगा, स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी मदद

थानाध्यक्ष आरके सकलानी ने बताया कि टापू पर फंसे लोगों की पहचान विशाल (16) पुत्र जयचन्द्र शर्मा, विकास (30) पुत्र राम स्वरूप शर्मा, राकेश (32) पुत्र अमर नाथ, आदित्य (7) पुत्र एसके शर्मा, गोपाल (16) पुत्र राम नरेश शर्मा सभी निवासी शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है. बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. रेस्क्यू टीम में कांस्टेबल सुभाष ध्यानी, बिदेश चौहान, गजपाल सिंह, गोताखोर पुष्कर रावत और पीयूष चौहान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details