ऋषिकेश:गंगा के बीच बने टापू पर फंसे एक ही परिवार के 5 सदस्यों को मुनि की रेती पुलिस ने सकुशल बचाया. दरअसल, ये परिवार तीर्थनगरी ऋषिकेश घूमने पहुंचा था. परिवार के पांचों लोग स्वामीनारायण घाट के समीप टापू पर फंस गए. पुलिस को इसकी जानकारी लगी, तो तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सभी पर्यटकों को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.
मुनि की रेती पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर सूचना मिली कि स्वामीनारायण घाट के पास गंगा के बीच बने टापू पर कुछ लोग फंस गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जल पुलिस जवानों के माध्यम से टापू पर फंसे लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू शुरू किया और परिवार के सभी लोगों को सकुशल बचाया गया.