उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुरुघंटाल बाबा अनिमेश पर शिकंजा कसा, नेचर विला से 80 लाख की ज्वेलरी बरामद - rishikesh Police recovered jewelery

ऋषिकेश पुलिस ने चर्चित ठग बाबा प्रियव्रत अनिमेश से व्यापारी की पत्नी से ठगे गए लाखों का आभूषण बरामद कर लिए हैं. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही बाबा की महंगी गाड़ी ऑडी की भी जांच पड़ताल की जा रही है.

goods-recovered-from-dhongi-baba-animesh
बाबा अनिमेष से ठगी का माल बरामद

By

Published : Jul 18, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 3:15 PM IST

ऋषिकेश: चर्चित ढोंगी बाबा प्रियव्रत अनिमेश से पुलिस ने व्यापारी की पत्नी से ठगे गए सारे सोने और चांदी के आभूषण बरामद कर लिए हैं. बरामद ज्वेलरी की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. यह पूरा माल अनिमेश ने लाल तप्पड़ स्थित अपने घर नेचर विला में छुपाया हुआ था. वहीं, पुलिस बाबा की महंगी गाड़ी को भी तलाश रही है.

बता दें कि पहले ज्वेलर्स व्यवसायी ने ठग बाबा अनिमेश के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दी थी. शिकायत में व्यापारी ने बताया कि बाबा ने उसकी पत्नी का इलाज करने के नाम पर लाखों का आभूषण ठग लिया था. शिकायत पर ऋषिकेश पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

गुरुघंटाल बाबा अनिमेश पर शिकंजा कसा.

पुलिस ने इन 3 दिनों में बाबा सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद बाबा ने ठगी का सारा माल पुलिस के हवाले किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि पुलिस ने ठगी का शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया. सीओ ने बताया कि ढोंगी बाबा प्रियव्रत अनिमेश उर्फ रॉबिन खलीफा ने ऋषिकेश के स्वर्ण व्यापारी की पत्नी को इलाज करने के बहाने सम्मोहित कर लाखों की ज्वेलरी की ठगी की थी.

ये भी पढ़ें:CM सेफ हाउस में 'गुरुघंटाल' की एंट्री की होगी जांच, ये हैं वो IPS भक्त

उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा ठगी का शत-प्रतिशत माल बरामद हो गया है. इस आभूषणों को कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस बाबा की महंगी ऑडी गाड़ी की भी पड़ताल कर रही है. फिलहाल इस मामले में प्रियव्रत अनिमेश के अलावा और किसी का नाम सामने नहीं आया है. हालांकि अभी मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके अलावा भी कोई और शिकायत बाबा के खिलाफ मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 18, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details