उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: बेवजह सड़कों पर घूमे तो पहुंच सकते हैं कोतवाली, पुलिस रख रही पैनी नजर - ऋषिकेश समाचार

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर कोतवाली पहुंचा रही है.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : May 14, 2021, 2:01 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश की सड़कों पर बेवजह घूमना भारी पड़ सकता है. कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में पुलिस सीधे कोतवाली ले जा सकती है. जिससे परिजनों को भी थाने के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. क्यों की ऋषिकेश में पुलिस कोरोना गाइलाइन में कोई ढील नहीं बरत रही है.

ऋषिकेश पुलिस की कोरोना नियम उल्लंघन पर कार्रवाई

कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए तीर्थनगरी में पुलिस ने पहले ही दिन करीब 2 दर्जन से ज्यादा युवाओं को बेवजह घूमने के कारण कोतवाली पहुंचा. कोतवाली में उनके परिजनों को बुलाया गया. हालांकि समझाने और चेतावनी के बाद बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से तीर्थनगरी के लोगों को ये संदेश गया है कि पुलिस कोविड-19 के नियमों के प्रति बेहद गंभीर है.

ये भी पढ़ेंःसिडकुल स्थित एपीएस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान का अनुमान

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि नियमों का पालन कराने के लिए लगातार पुलिस कोशिश कर रही है. मगर कुछ लोग कोविड-19 के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसके अलावा पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस इसके बाद और भी सख्त कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details