ऋषिकेश:थाना मुनि की रेती पुलिस ने साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसे ठगने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 5 ATM, चेकबुक, वॉक्सवेगन पोलो कार और 50 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ऐसे की ठगी: टिहरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के आदेश पर थाना मुनि की रेती पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया था. फोनकर्ता ने बताया कि वह बीमा कंपनी से बोल रहा है और आपकी पॉलिसी लैप्स चल रही है. अगर आप कुछ रुपये एलआईसी में जमा करवाते हैं तो आपका पूरा पैसा रिटर्न हो जाएगा. इस पर उसके द्वारा उक्त अज्ञात व्यक्ति के कहने में आकर अलग-अलग समय पर लगभग 6,23,000 रुपये इंडियन बैंक खाताधारक सुनील रावत पुत्र महेंद्र रावत निवासी f-371 रोहिणी सेक्टर 9 नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के खाते में डाल दिए गए. शिकायतकर्ता के पास अन्य मोबाइल नंबर से भी फोन आए, जिन्होंने अपने नाम सुनील रावत, अश्विनी नेगी व भगवानदास बताए थे.
ऐसे पकड़े गए साइबर ठग: इस मामले की सूचना प्रभारी निरीक्षक मुनी की रेती को प्राप्त हुई थी. जांच की कार्रवाई में विनय प्रताप सिंह निवासी 168-A गली नंबर-2 हरित विहार बुरारी नई दिल्ली और मोहम्मद आजाद अंसारी निवासी फ्लैट नंबर-1409 फ्लोर टावर-A डीएलएफ मोती महल दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से साइबर धोखाधड़ी से संबंधित एक कार पोलो फॉक्सवेगन, विनय प्रताप से 20 हजार रुपये नकद और आजाद अंसारी से 30 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा इनके पास से धोखाधड़ी करने से संबंधित मोबाइल फोन, चेकबुक, पेनड्राइव, ATM कार्ड, आदि बरामद किए गए हैं.