उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता बच्ची मिलने से परिजनों को चेहरे पर लौटी खुशी, पुलिस को कहा- Thank You

ऋषिकेश मुनीकीरेती थाना ने सक्रियता दिखाते हुए लापता बच्ची को परिजनों को सौंपा. बताया जा रहा है कि परिजन ऋषिकेश ढालवाला में रिश्तेदार के यहां घूमने आए हुए थे, खेलने के दौरान बच्ची लापता हो गई. लापता होने के बात बच्ची की काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी लिखवाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 1:04 PM IST

ऋषिकेश:पुलिस की सक्रियता से एक बच्ची अपने परिजनों को मिल पाई. लापता बच्ची मिलने पर परिजनों की चेहरे पर मुस्कान लौट आई. मुनीकीरेती थाना पुलिस की सतर्कता के चलते एक तीन वर्षीय मासूम बिछड़ने के बाद फिर अपने परिजनों से मिल गया. मासूम के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया कहा है.

बीते दिन देहरादून निवासी विनोद साहनी अपने दो बच्चों के साथ ढालवाला में रिश्तेदार के यहां घूमने के लिए पहुंचा. इस दौरान सुमन पार्क के पास बच्चे खेलने लगे. कुछ ही देर में विनोद साहनी की छोटी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. यह नजारा देख परिजनों में हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में परिजन बच्चे को आसपास तलाश करने के बाद ढालवाला चौकी में घटना की जानकारी देने पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई. मुनी की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह के निर्देश पर बच्ची की तलाश के लिए तीन टीम गठित की गई.
पढ़ें-घर में मिले थे मां-बच्चों के चार शव, बेटी के सुसाइड नोट ने खोला मौत का राज! कोतवाल लाइन हाजिर

मुखबिरों को भी पुलिस ने सक्रिय किया. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी पुलिस ने गहनता से देखा. इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि तपोवन में बच्ची को एक महिला के साथ देखा गया है. तत्काल पुलिस ने महिला से संपर्क किया. महिला ने पुलिस को बताया कि बच्ची सड़क पर अकेली और रोते हुए घूम रहा थी. आसपास में पूछने के बाद भी बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए उसने गोद में उठा लिया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बच्ची मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है.

Last Updated : Mar 19, 2023, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details