ऋषिकेश: थाना मुनिकी रेती क्षेत्र के जंगल में एक फकीर का अधजला शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या कर शव जलाने की बात कह रही है. फिलहाल, मुनिकी रेती पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
मुनिकी रेती क्षेत्र अंतर्गत शराब के ठेके के पास जंगल में एक फकीर का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में स्पष्ट जानकारी देने की बात कह रही है.