उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में मिला अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस - ऋषिकेश में मिला अधजला शव

मृतक की शिनाख्त रोहित के रूप में हुई है. हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई है इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. उसी के आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ाएगी.

dead body found in Rishikesh forest
थाना मुनि की रेती

By

Published : Dec 8, 2020, 8:48 PM IST

ऋषिकेश: थाना मुनिकी रेती क्षेत्र के जंगल में एक फकीर का अधजला शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या कर शव जलाने की बात कह रही है. फिलहाल, मुनिकी रेती पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

मुनिकी रेती क्षेत्र अंतर्गत शराब के ठेके के पास जंगल में एक फकीर का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है. प्रथम दृष्टया मामला हत्या से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में स्पष्ट जानकारी देने की बात कह रही है.

पढ़ें-डीजीपी के निर्देश पर द्वाराहाट थाना प्रभारी निलंबित, आबकारी विभाग से जुड़ा है मामला

आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मृतक की पहचान रोहित नाम के फकीर के रूप में हुई है. जो क्षेत्र में भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था. फकीर जंगल में कैसे पहुंचा और जलकर कैसे मरा, इसकी जानकारी पुलिस करने में जुट गई है. वहीं, जले हुए शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details