उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, पुलिस ने तैयार की 'अल्टरनेट रेस्क्यू टीम' - ऋषिकेश पुलिस ने बनाया अल्टरनेट रेस्क्यू टीम

गंगा में बढ़ते जलस्तर को लेकर ऋषिकेश पुलिस ने अल्टरनेट रेस्क्यू टीम गठित की है. जिसका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल जाएगा.

अल्टरनेट रेस्क्यू टीम
अल्टरनेट रेस्क्यू टीम

By

Published : Jun 19, 2021, 10:50 PM IST

ऋषिकेश:भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से आबादी क्षेत्र में पानी घुसने की सूचनाएं लगातार मिल रही है. जिसको लेकर ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जल पुलिस के अलावा अतिरिक्त तैराकों की अलग से टीम गठित की है, जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल जाएगा.

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए ऋषिकेश में जल पुलिस की टीम सभी घाटों पर तैनात की गई है, जो लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जल पुलिस की टीम के लिए बकायदा लाइफ जैकेट समेत अन्य व्यवस्थाएं की है. पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा 'अल्टरनेट रेस्क्यू टीम' की व्यवस्था भी की गई है, जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

पुलिस ने तैयार की 'अल्टरनेट रेस्क्यू टीम'.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में 'आफत' की बारिश से बिगड़े हालात

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों में लगभग 20 जवान ऐसे सिलेक्ट किए गए हैं, जो तैराकी में एक्सपर्ट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details