ऋषिकेश:पूर्व भाजपा नेत्री उषा चौहान के समर्थन में श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट हाईवे जाम करना और पुलिस विरोधी नारे लगाना भीड़ को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और करीब 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी है. जल्द मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
बता दें कि 8 नवंबर को श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट पूर्व भाजपा नेत्री उषा चौहान से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हाईवे पर जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में चौकी के अंदर घुस कर भीड़ ने आरोपियों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से आरोपियों को सरकारी वाहन में बैठाकर ऋषिकेश ले जाने लगी, लेकिन गुसाई भीड़ ने सरकारी वाहन को भी अपना निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें:बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में एक की मौके पर मौत, दो घायल