ऋषिकेश: लॉकडाउन के चलते पूरे देश की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आम लोगों को कई आवश्यक चीजों के लिए परेशानी हो रही है. पहाड़ के दूरस्थ जिलों में लोगों को लॉकडाउन की वजह से दवा नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. वहां के लोगों के लिए ऋषिकेश पुलिस देवदूत की भूमिका में है. पुलिस इन लोगों तक दवा पहुंचाने का काम कर रही है. आज तपोवन चौकी पुलिसकर्मी ने चमोली में मरीजों के लिए दवा भिजवाई है.
ऋषिकेश पुलिस मरीजों के घर तक दवा भी पहुंचा रही है. इनमें कई ऐसे लोग हैं जिन्हें जरूरी दवाइयों के लिये पहाड़ी क्षेत्रों से ऋषिकेश आना पड़ता था. उनको लॉकडाउन के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए तपोवन चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों तक दवाइयों की होम डिलीवरी की जा रही है. आज भी पुलिस ने कई मरीजों के लिए चमोली दवा भिजवाई है.
ये भी पढ़े:सलाम है: महिला पुलिसकर्मी परिवार से हैं दूर फिर भी हौसला है भरपूर
बता दें की अलग-अलग जिलों की सीमाएं लॉकडाउन के चलते सील होने से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. जो लोग अन्य जिलों से अपनी बीमारी के चलते ऋषिकेश दवाई लेने आया करते थे, उनकी दिक्कतों को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने होम डिलीवरी का कदम उठाया है. पुलिसकर्मियों की इस पहल से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं.
तपोवन चौकी प्रभारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन होने पर लोगों का एक जिले से दूसरे जिले में आना-जाना बंद हो गया है. पुलिस द्वारा दवाइयों की आवश्यकता को देखते हुए लोगों तक दवा की होम डिलीवरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि दवाइयां पहाड़ों के दूरस्थ जिलों तक भी पहुंचाई जा रही हैं. अभी रुद्रप्रयाग, श्रीनगर के साथ साथ चमोली जिले तक दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं.