उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और गोलीकांड मामले में पुलिस को नहीं मिला सुराग, पीड़ित परिवार हताश - Jewelers worker

ऋषिकेश में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट और गोलीकांड का अबतक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस के कार्य की इस धीमी गति से हताश परिजन पुलिस से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

पीड़ित सर्राफा व्यापारी से मिलने पहुंचीं मेयर.

By

Published : Jun 19, 2019, 11:41 AM IST

ऋषिकेश:ऋषिकेश में लगभग एक महीने पहले हुए गोलीकांड में पुलिस के हाथ अब तक कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. मामले को लेकर पीड़ित सर्राफा व्यापारी का परिवार पुलिस से लगातार आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगा रहा है. फिलहाल, पीड़ित सर्राफा व्यापारी की हालत काफी गंभीर है.

पीड़ित सर्राफा व्यापारी से मिलने पहुंचीं मेयर.

गोली लगने के बाद से पीड़ित विरेंद्र चौहान को पैरालिसिस हो गया. वीरेंद्र चौहान ने ईटीवी भारत को अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बदमाशों ने उसे दुकान बंदकर घर की ओर बढ़ते हुए पीछे से गोली मारी थी. इसके बाद वो सारा सामान लूटकर फरार हो गए.

पढ़ें-औली में शाही शादी की रस्में शुरू, नियम का उल्लंघन होने पर गुप्ता बंधु को वापस नहीं मिलेंगे 3 करोड़

गोली लगने की वजह से घायल वीरेंद्र चौहान और उनके परिवार का हाल जानने के लिए ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं उनके घर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश को शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर इस तरह की लूट की घटना चिंताजनक है.

मेयर ने बताया कि सर्राफा व्यापारी विरेंद्र सिंह चौहान पर ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी, लेकिन अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. इकलौते कमाने वाले विरेंद्र को पैरालिसिस हो गया है, जिससे परिवार वाले काफी हताश और परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details