ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश में डूबने की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है. इसी कड़ी में पुलिस-प्रशासन अभियान (Rishikesh Police Operation) चलाए हुए हैं. वहीं स्नान के लिहाज से खतरनाक गंगाघाट और तटों पर मुनिकीरेती पुलिस (Rishikesh Munikireti Police) का सघन चेकिंग अभियान चला. इस दौरान मर्यादा मिशन चारधाम यात्रा के तहत पुलिस ने चेकिंग पांच लोगों को संवेदनशील घाटों और तटों पर नहाते हुए पकड़ा गया. मना करने के बावजूद नहीं मानने पर पुलिस ने सभी का चालान किया.
थानाध्यक्ष रितेश शाह के मुताबिक जल पुलिस और फ्लड कंपनी के माध्यम से गंगा में डूबने की घटनाओं को थामने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. मर्यादा मिशन चारधाम यात्रा के मद्देनजर इस अभियान में गुरूवार को पांच लोग संवेदनशील स्थानों पर गंगा में नहाते मिले. मना करने के बावजूद वह नहीं रूके, जिसके चलते उनका पुलिस अधिनियम में चालान किया गया.