ऋषिकेश:तीर्थनगरी में पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में आज श्यामपुर पुलिस चौकी के पास एक लग्जरी कार से 25 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई. इस दौरान कार चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पकड़ी गई शराब की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.
नए साल के मौके पर ऋषिकेश में खपाने के लिए लाई जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने एक कार को भी कब्जे में लेकर सीज किया है. हालांकि मामले में तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस कार के नंबर से मालिक की तलाश में जुट गई है.