उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में नकली पेंट बनाने का भंडाफोड़, दुकान-गोदाम में पड़ा छापा

ऋषिकेश में एक दुकानदार द्वारा नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर नकली पेंट बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था. पुलिस ने कंपनी के मैनेजर द्वारा शिकायत किए जाने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Sep 28, 2020, 10:46 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:25 PM IST

ऋषिकेश: लंबे समय से तीर्थ नगरी में नकली पेंट बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. एक दुकानदार द्वारा नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर नकली पेंट बनाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था. पुलिस ने कंपनी के मैनेजर द्वारा शिकायत किए जाने पर नकली पेंट बनाने वाले के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ऋषिकेश में नकली पेंट बनाने का भंडाफोड़.

पढ़ें:देश कोरोना के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर

ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर नामी-गिरामी कंपनी के नाम से नकली पेंट बनाकर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की तहरीर के आधार पर एक दुकान और गोदाम पर छापेमारी की. इस दौरान दुकान से दो और गोदाम से 10 बाल्टी पेंट बरामद हुआ. इसके अलावा कुछ खाली बाल्टियां भी बरामद हुई हैं. पुलिस ने पेंट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. तहरीर के आधार पर दुकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details