उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने दो चोरों को किया अरेस्ट, एक दिन पहले ही वारदात को दिया था अंजाम - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

ऋषिकेश पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है. आरोपियों ने एक दिन पहले ही पंचर की दुकान में हाथ साफ किया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2022, 9:25 PM IST

ऋषिकेश: पंचर लगाने वाले की दुकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी किया गया सभी सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

12 अगस्त को कोतवाली में देवेंद्र प्रसाद कोठियाल पेट्रोल पंप निकट 72 सीढ़ी के द्वारा एक लिखित तहरीर दी गई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे औजारों और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दियाय तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा- 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई.
पढ़ें-एक साल पुराने अधिवक्ता उस्मान हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने ही कराई थी हत्या

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने बताया कि गिरफ्तारी और माल बरामदगी किए पुलिस टीम गठित की गई. गठित टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. साथ ही सर्विलांस की सहायता लेकर इस प्रकार की चोरी में शामिल पुराने चोरों की जानकारी करते हुए भौतिक सत्यापन किया. जांच किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर आज पुराना बस अड्डा के पास से दो आरोपियों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों का नाम

1. सुल्तान (उम्र 20 वर्ष) पुत्र हैदर अली निवासी झुग्गी झोपड़ी गोविंद नगर, ऋषिकेश देहरादून.

2. आशु घोष (उम्र 27 वर्ष) पुत्र गोपाल घोष निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी, ऋषिकेश देहरादून.

ABOUT THE AUTHOR

...view details