ऋषिकेश: ससुराल में बहन के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे भाई को जीजा ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद गंभीर हालत में युवक को हिमालयन अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची रानीपोखरी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, विजय शर्मा निवासी घमंडपुर रानीपोखरी ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन ने फोन कर बताया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. जब वह अपनी बहन के घर पहुंचा तो देखा कि जीजा मुकेश मोहन बहुगुणा, देवर अखिलेश और सास विमला उसकी बहन के साथ मारपीट कर रहे हैं. इस दौरान जब उसने मारपीट का विरोध किया तो नशे में धुत अखिलेश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उस पर फायर झोंक दिया.