उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल चोर, बच्चे से करवाते थे चोरी, 5 लाख के सेलफोन बरामद

ऋषिकेश पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों बच्चों से मोबाइल चोरी करवाते थे. पुलिस ने दोनों के पास से 5 लाख के मोबाइल बरामद किए हैं.

rishieksh
ऋषिकेश

By

Published : Dec 31, 2021, 7:44 PM IST

ऋषिकेशः शहर में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए सक्रिय हुई पुलिस टीम ने ऐसे दो चोरों को गिरफ्तार किया है जो खुद नहीं बल्कि बच्चे से चोरी कराकर वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 5 लाख रुपये है. सभी मोबाइल ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र से चोरी किए गए हैं. पुलिस ने नाबालिग को कोर्ट में पेश करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है. जबकि, दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऋषिकेश सीओ डीसी ढौंडियाल ने कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का पूरा खुलासा किया है. सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि दोनों चोर हरिद्वार स्थित एक धर्मशाला में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे. दोनों चोर आपस में सगे भाई हैं, जिनकी पहचान पप्पू महतो और संजय कुमार महतो पुत्र बिंदु महतो निवासी ग्राम नया टोला कल्याणी महाराजपुर बाजार साहिबगंज झारखंड के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः चमोलीः चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, भेजा जेल

सीओ ने बताया कि आरोपियों के साथ चोरी की वारदात में शामिल नाबालिग भी उन्हीं के गांव का है, जो चोरी की वारदात में बराबर का हिस्सेदार है. इसी शर्त पर बच्चे को दोनों सगे भाई अपने साथ झारखंड से लेकर उत्तराखंड पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि चोरी करते समय बच्चे पर किसी को जल्दी से शक नहीं होता, इसलिए दोनों सगे भाई वारदात को अंजाम देने के लिए बच्चे का इस्तेमाल करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details