उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने लूट के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, दो अन्य फरार - Uttarakhand Crime Hindi News

रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कला में एक ऑफिस संचालक से हुई मारपीट और लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की मारपीट से घायल हुए राजेश कुमार फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 6:51 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कला में एक ऑफिस संचालक से हुई मारपीट और लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. आरोपियों के कब्जे से एक एलसीडी टीवी और कार बरामद हुई है।.

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर की रात को हरिपुर कला निवासी राजेश कुमार के ऑफिस में विक्रांत राणा निवासी हरिपुर कला अपने तीन साथियों के साथ आया. विक्रांत ने राजेश कुमार के साथ जमकर मारपीट की और ऑफिस से नकदी सोने की चेन एलईडी टीवी मोबाइल और ऑफिस के बाहर खड़ी कार हथियारों के बल पर लूट कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

पढ़ें:सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 टीमें गठित

जांच में विक्रांत राणा के साथ आए साथियों की पहचान दीपक सोनू और देव राणा के रूप में हुई. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को विक्रांत राणा और देव राणा को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से राजेश कुमार से लूटी गई एलईडी टीवी और कार बरामद की.

थाना प्रभारी भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि देव राणा भी हरिपुर कला का रहने वाला है. जबकि मामले में दीपक और सोनू जो खड़खड़ी हरिद्वार के रहने वाले हैं. अभी फरार चल रहे हैं, जिनके गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है. आरोपियों की मारपीट से घायल हुए राजेश कुमार फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details