उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने बाइक चोरी और चैन स्नैचिंग के कई मामलों का किया खुलासा

ऋषिकेश पुलिस ने चैन स्नैचिंग और बाइक चोरी के कई मामलों का खुलासा किया है. इन सभी मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोप देहरादून और हरिद्वार के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 10:10 PM IST

ऋषिकेश: चैन स्नैचिंग और वाहन चोरियों के मामले फरार चल रहे तीन बदमाशों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस को सोने की चैन, मंगलसूत्र, 8 हजार रुपए नकदी और चोरी की चार बाइक बरामद हुई है.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, जुलाई महीने में आशुतोष नगर और गंगानगर क्षेत्र में 2 महिलाओं से चेन स्नैचग की वारदात हुई थी. पीड़ितों की ओर से तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा भी दर्ज किया था, जबकि आईडीपीएल गोल चक्कर और देहरादून रोड से दो बाइक चोरी होने की जानकारी भी पुलिस को मिली थी.
पढ़ें-देहरादून पुलिस ने दो चोरी के मामलों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. दोनों ही मामलों में पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनमें कुछ संदिग्ध लोग वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए. किसी तरह पुलिस ने आरोपियों के पहचान की और उनकी गिरफ्तारी को लेकर मुखबिर भी सक्रिय किए.

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाश को श्यामपुर नटराज बाइपास मार्ग स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसकी पहचान सोनी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार के रूप में की गई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने आशुतोष नगर में महिला से छीनी चेन बेच दी है, जबकि गंगानगर में चीनी महिला की चेन उसकी जेब में है.
पढ़ें-बॉबी कटारिया के वायरल वीडियो की देहरादून पुलिस कर रही जांच, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

तलाशी के दौरान आरोपी की जेब से एक मंगलसूत्र भी पुलिस को मिला, जो रायवाला क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों पहले बंद पड़े घर में ताला तोड़कर चोरी किया गया था. वहीं, दूसरी ओर देहरादून रोड पर फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखाई देने वाले बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. पूछताछ में युवक कोई भी सही जवाब नहीं दे सके. बाइक के कागज भी नहीं दिखा पाए. शक होने पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने पुलिस को बाइक चोरी कर ऋषिकेश में दूसरी बाइक चोरी के लिए आने की जानकारी दी.

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पूछताछ में चोरी की बाइक देहरादून के कबाड़ी को बेचने का जुर्म भी कबूल किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया आरोपियों की पहचान अमन शोएब और हबीब निवासी देहरादून के रूप में की गई है.

वहीं, पौड़ी जिले में भी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला सतपुली थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को 60 पव्वों के साथ अरेस्ट किया है. आरोपी का नाम राहुल राणा (21) निवासी मल्ला बदलपुर गांव है. दूसरा मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने 20 बोतलों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अनिल (34) है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details