उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईरानी गैंग के तीन सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस बन महिलाओं से करते थे ठगी - ऋषिकेश में ईरानी गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

कर्नाटका का ईरानी गैंग देश के कई राज्यों में सक्रिय है. इस गैंग का सदस्य पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी किया करते हैं.

Rishikesh news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Jan 15, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 3:58 PM IST

ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस ने ठगी करने वाले ईरानी गैंग के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी फर्जी पुलिसकर्मी बनकर भोली-भाली महिलाओं का अपना शिकार बनाते थे और उन से ठगी किया करते थे. हाल ही में तीनों ने बीती छह जनवरी को ऋषिकेश में ठगी की वारदात का अंजाम दिया था.

पढ़ें-देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़, अमेरिका के सीनियर सिटीजन को बनाते थे शिका

पुलिस को आरोपियों को कब्जे से दो बाइक, नकदी और ज्वेलरी भी बरामद हुई है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, ईरानी गैंग के सदस्य ठगी की वारदात को अंजाम देकर दूसरे राज्य में फरार हो जाते थे. जिसकी वजह से इन्हें पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

पुलिस बन महिलाओं से करते थे ठगी.

ऋषिकेश कोतवाली के एसएसआई ओमकांत भूषण के मुताबिक, इस बार आरोपी ऋषिकेश में ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से भागे नहीं थे, बल्कि देहरादून में दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें नेपाली फार्म तिराहे से गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jan 15, 2021, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details