उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिहार का घोड़ासन गैंग ऋषिकेश में गिरफ्तार, शटर तोड़ने में थे माहिर

बिहार के घोड़ासन गैंग का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है. यह गैंग दुकानों के शटर काटकर चोरी करने में माहिर हैं. ऋषिकेश में इस गैंग ने हाल ही में एक मोबाइल शोरूम पर हाथ साफ किया था.

rishikesh
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Oct 14, 2020, 6:36 PM IST

ऋषिकेश: शटर काटकर चोरी करने में माहिर बिहार की शातिर घोड़ासन गैंग के तीन सदस्यों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले ऋषिकेश में भी इसी गैंग ने एक दुकान का शटर काटकर लाखों रुपए के मोबाइल चोरी किए थे. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

कुछ दिनों पहले हरिद्वार रोड पर स्थित इस गैंग से सदस्यों ने मोबाइल शोरुम का शटर काटकर लाखों रुपए का सामान चुरा लिया था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेपाली फार्म के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी स्कॉर्पियो में सवार थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस के अलावा चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 3 कीमती मोबाइल भी बरामद किए हैं.

पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी आरोपी मिथुन, निजामुद्दीन और मनोज ने अपनेे 3 अन्य साथियोंं के साथ ऋषिकेश में चोरी की वारदात का अंजाम देने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details