ऋषिकेश:मनसा देवी फाटक के नजदीक सरेराह एक महिला का पर्स लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों के पास पुलिस ने देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ चोरी की बाइक भी बरामद की है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों आरोपियों पर लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 30 जून को किरण जोशी निवासी आईडीपीएल शिकायत दी कि वह अपनी सहेली के साथ नगर निगम क्षेत्र मनसा देवी फाटक की ओर से घर के लिए जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार दो युवकों ने उनसे पर्स लूट लिया. ऐसे में महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज किए. वहीं, मुखबिर की सूचना और आरोपियों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को डोईवाला के पास से गिरफ्तार कर लिया है.