ऋषिकेश:रायवाला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौराननशे की तस्करी करने वाले एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया. आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी रायवाला हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है. इसके तहत क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान जारी है. पुलिस टीम ने इस दौरान शहजाद पुत्र शमशु निवासी जीवनगढ़ विकासनगर को 24 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.