ऋषिकेश:देहरादून जिले के ऋषिकेश में पुलिस ने स्मैक तस्कर को दबोचा है. आरोपी के पास पुलिस को 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी ये स्मैक बरेली से लाता और उसे ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को बेचता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर बरेली से ऋषिकेश में स्मैक की तस्करी करने आया था. पुलिस को मुखबीर से आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी. इसके बाद ही पुलिस ने मनसा देवी रेलवे फाटक के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया. जब आरोपी की तलाश ली गई तो उसके पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.
पढ़ें-हॉस्टल में बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया