उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रायवाला पुलिस ने मां-बेटे को चरस के साथ किया गिरफ्तार - Raiwala police action

रायवाला पुलिस ने नशे के खिलाफ ऑपरेशन सत्य अभियान चलाया है. जिसके तहत पुलिस ने आरोपी मां बेटे को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

ऋषिकेश
चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

By

Published : Oct 4, 2020, 9:32 PM IST

ऋषिकेश: डीआईजी अरुण मोहन जोशी के आदेश पर चलाए गए ऑपरेशन सत्य अभियान के तहत रायवाला पुलिस ने मां बेटे को 1 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

ऑपरेशन सत्य अभियान के पहले ही दिन रायवाला पुलिस ने मां बेटे को नशे का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 1 किलो 115 ग्राम चरस बरामद किया है. इस सफलता पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी की प्रशंसा की.

चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:काशीपुर रोडवेज डिपो में बस चालकों के बीच मारपीट

थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने कहा कि पूछताछ में मां बेटे ने पहाड़ से सस्ते दामों में चरस खरीदकर हरिद्वार के शिक्षण संस्थानों में बेचने की जुर्म कबूल किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details