उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला, पिता की तहरीर पर पुलिस ने भेजा जेल - Rishikesh Police

ऋषिकेश में एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां पर भारी औजार से जानलेवा हमला किया. जिसमें महिला का सिर फट गया और हाथ भी फ्रैक्चर हो गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Rishikesh Police arrested Kaliyugi son
कलयुगी बेटे ने मां पर किया जानलेवा हमला

By

Published : Sep 16, 2022, 6:35 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के सुमन विहार में रहने वाले एक कलयुगी बेटे ने नशे की हालत में अपनी मां को जान से मारने का प्रयास (attempt to kill mother) किया. युवक ने भारी औजार से मां के सिर और हाथ पर वार किया, जिससे महिला का सिर फट गया और हाथ भी बुरी तरीके से फ्रैक्चर हो गया. पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस (Rishikesh Kotwali Police) ने बताया कि सुमन विहार निवासी द्वारिका प्रसाद कोठारी ने तहरीर दी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा शुभम कोठारी नशे का आदी है. हर दिन नशे की हालत में घर आने के बाद वह परिजनों के साथ गाली गलौज और मारपीट करता रहता है. कई बार समझाने के बावजूद शुभम नशे की लत को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. देर रात जब शुभम की मां गुड्डी देवी नशा नहीं करने को लेकर समझा रही थी, तो शुभम ने नशे की हालत में अपनी मां को जान से मारने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग, पुलिस जांच में जुटी

शुभम ने एक भारी भरकम औजार उठाकर अपनी मां के सिर और हाथ पर मारने लगा. देखते ही देखते गुड्डी देवी खून से लहूलुहान हो गई. जिसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए गुड्डी देवी को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. अपने बेटे की इस हरकत को देखते हुए द्वारिका प्रसाद कोठारी ने तहरीर देकर पुलिस से शुभम कोठारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर शुभम कोठारी के खिलाफ धारा 307, 325 और 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने शिवाजी नगर से गिरफ्तार कर लिया है. जिसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details