ऋषिकेश:आईडीपीएल चौकी क्षेत्र के काले की ढाल स्थित सर्वहारा नगर में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा (People caught Two child thief suspected women). इस दौरान एक महिला लोगों की आंख में धूल झोंक मौके से फरार हो गई. हंगामा हुआ तो सूचना पर ऋषिकेश पुलिस पहुंची (Rishikesh police reached on information). पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर चौकी ले आई. फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी अनुसार ऋषिकेश के सर्वहारा नगर में स्थानीयों ने दो संदिग्ध महिलाओं को बच्चा चोर समझकर पकड़ा और हंगामा खड़ा कर दिया. लोगों ने आरोप लगाया कि महिलाएं घर में घुसकर बच्चे को उठाने के लिए पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने दोनों महिलाओं को खूब खरी-खोटी सुनाई. वहीं, दोनों महिलाएं भी अपने बचाव में हाथ पैर जोड़ते नजर आई. इस दौरान किसी पुलिस को सूचना दी. पुलिस का नाम सुनते ही एक महिला लोगों की आंख में धूल झोंक कर मौके से फरार हो गई. जिसकी तलाश में स्थानीय लोग भी पीछे दौड़े, लेकिन वह कहां गायब हुई पता नहीं चला.