उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने बागपत से बाइक चोर को दबोचा, ऐसे मिली सफलता

ऋषिकेश पुलिस ने यूपी के बागपत से बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. 20 जून को ऋषिकेश के जयराम आश्रम से बाइक चोरी हुई थी.

Rishikesh police caught bike thief from Baghpat
बाइक चोर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2022, 5:48 PM IST

ऋषिकेशःदेहरादून के ऋषिकेश में 6 जून को हुई बाइक चोरी मामले में ऋषिकेश पुलिस ने बाइक के साथ चोर को यूपी के बागपत से पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. चोर ने बाइक जयराम आश्रम से चोरी की थी. तकरीबन डेढ़ महीने बाद ऋषिकेश पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.

ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक, 6 जून को बाइक चोरी होने पर पीड़ित ने 20 जून को ऋषिकेश पुलिस को शिकायती पत्र दिया था. पीड़ित ने बताया कि उसकी UK 14D 2966 नंबर की बाइक जयराम आश्रम से चोरी हो गई है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर फायरिंग मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

वहीं, सोमवार को लगभग 40 दिन बाद पुलिस को बाइक चोर का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी चोर को उत्तर प्रदेश के बागपत से गिरफ्तार किया. कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी का नाम नीतीश है. 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश से आरोपी नीतीश को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details