ऋषिकेश: चोरी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने एम्स ऋषिकेश के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी के निशानदेही पर 8 लाख की कीमत का चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में आरोपी को पुलिस ने न्यायालय भेजा है.
कोतवाली पुलिस ने बता कि 13 नवंबर को एम्स प्रशासन ने चोरी को लेकर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एम्स में चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद से ही पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई थी. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पुलिस ने एक युवक को चोरी करते हुए देखा.
पड़ताल में युवक एम्स के अंदर ही काम करने वाला सिक्योरिटी गार्ड निकला. जिसकी पहचान भानु कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल, ऋषिकेश के रूप में हुई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को एम्स में ड्यूटी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:पुलिस के सामने दो पक्षों में हुई मारपीट, हॉस्पिटल के अंदर जमकर चले लात-घूसे
वहीं, आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई दो कैमरे और एक फ्लैश बैटरी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सामान की चोरी सुरक्षा डेस्क बोर्ड से चाबी उठाकर दरवाजा खोलकर की थी. जिसके बाद वह सामान उसने पीजी पार्किंग के पास एक बूथ में छुपा दिया. जिसे मौका देखकर एम्स से बाहर निकालने की उसकी योजना थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि चोरी हुआ सामान करीब 8 लाख का है.