ऋषिकेश: चाकू और तमंचा दिखाकर राह चलती महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह (chain snatching case) के फरार चल रहे सदस्य को पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर जिले से गिरफ्तार किया (Rishikesh Police arrested accused) है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 10 हजार का इनाम भी पुलिस की ओर से रखा गया (arrested accused after a year) था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
बता दें कि 5 अगस्त 2021 को ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनसा देवी में सड़क चलती महिला सोनी भट्ट से पता पूछने के बहाने बाइक सवार तीन बदमाशों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था. पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी.
पढ़ें-जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी के पूर्व रजिस्ट्रार गिरफ्तार, जानिए मामला