ऋषिकेश: देहरादून रोड स्थित एक बैंक के अंदर रकम जमा करने गए व्यापारी के नौकर से शातिर ठगों ने छोटे नोट बदलने का झांसा देकर 34 हजार रुपए ठग लिए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर 6 शातिर ठगों को जंगलात बैरियर देहरादून रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया है. कब्जे से एक कार, 69 हजार नकद कागज की गड्डी बरामद की गई है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक बीते रोज व्यापारी अमरीक सिंह की दुकान पर काम करने वाला रोहित राजभर दुकान की सेल की रकम देहरादून रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने पहुंचा. इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रुमाल में बंधी नकली नोटों की गड्डी दिखाई. चोरी की रकम होने के बात कहकर बैंक में जमा करने के लिए कहा. बदले में अधिक रकम देने का लालच दिया. बस यही लालच रोहित के लिए नुकसानदायक साबित हो गया.
पढ़ें-बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 77.74, इंटर में 82.63% छात्र पास, मुकुल टॉपर