उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुलिस ने यूनीपोल चोरों को रंगे हाथ पकड़ा, भेजा जेल

ऋषिकेश पुलिस ने 5 आरोपियों को यूनीपोल चोरी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया. जहां से पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सभी पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 13, 2022, 7:41 PM IST

ऋषिकेश: आईडीपीएल चौकी क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखें दो यूनीपोल को 5 चोर चोरी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से कार, ट्रक और हाइड्रा मशीन भी बरामद की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.

ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी (Rishikesh Kotwal Ravi Saini) ने बताया कि यूनीपोल के मालिक विकास शाही, निवासी इंदिरा नगर की शिकायत पर पुलिस भरत विहार पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस को देख एक ट्रक के पास खड़े कुछ युवक डरकर भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने युवकों का पीछा किया और घेराबंदी कर दबोच लिया.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह इस खाली प्लॉट में रखें दो यूनीपोल को चोरी करने के लिए आए हैं. यूनीपोल को वह ट्रक में हाइड्रा के मदद से रख भी चुके हैं. यदि कुछ देर पुलिस और नहीं पहुंचती तो वह यूनीपोल चोरी कर देहरादून रवाना हो जाते.

कोतवाल ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अब्दुल खालिद, इकराम, सनवर अली, जुनेद और अजमत अली, निवासी देहरादून के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी खंगालने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details